छपरा, अगस्त 30 -- छपरा। वोटर अधिकार यात्रा को महागठबंधन ने पूरी तरह सफल बताया वहीं विपक्ष ने इसे फ्लाप कहा है। राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा की भीड़ ने विरोधियों का मुंह बंद कर दिया । विधायक जितेन्द्र राय ने कहा कि सारण में अपार भीड़ महागठबंधन की एकता और समर्थकों के उत्साह का नतीजा है। सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप ने कहा कि लालू जी की कर्मभूमि पर अपार जनसमर्थन विरोधियों के लिए करारा तमाचा है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बच्चू प्रसाद बीरू ने कहा कि राहुल जी की यात्रा से कांग्रेसियों का उत्साह बढ़ा है। कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा। उधर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि टी शर्ट व पैसे देकर भाड़े पर बुलाए गए लोगों द्वारा एक भीड़ बढ़ने की नाकाम कोशिश की गई है । वरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत सिंह सोलंकी ने कहा कि ...