औरंगाबाद, जुलाई 8 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के नए पुनरीक्षण कानून के खिलाफ बुधवार को बिहार बंद का ऐलान किया है। इसके एक दिन पहले रफीगंज में राजद विधायक मो. नेहालुद्दीन के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस स्टेशन परिसर से शुरू होकर मेन बाजार, मुरली चौक, सब्जी बाजार होते हुए बस स्टैंड पर समाप्त हुआ। विधायक नेहालुद्दीन ने कहा कि यह कानून बिहार के लोगों, खासकर बाहर काम करने वाले मजदूरों के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने इसे केंद्र सरकार के इशारे पर बनाया गया कानून बताया और चेतावनी दी कि इसे वापस नहीं लिया गया तो बड़ा आंदोलन होगा। जुलूस में जिला महासचिव रणविजय यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष विक्की सिंह यादव, युवा राजद जिला प्रधान महासचिव तारिक ईमाम, नगर पार्षद टप्पू ...