नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। बिहार बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्षी महागठबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गठबंधन के घटक दल टिकट बेच रहे हैं और अंदरूनी लड़ाई चरम पर है। इतना ही नहीं महागठबंधन पर एनडीए के घटक दलों में से एक चिराग पासवान की पार्टी ने जमकर हमला बोला है। पटना में मीडिया से बात करते हुए जायसवाल ने कहा, "बिहार की जनता देख रही है कि महागठबंधन में कैसी अंदरूनी मारामारी चल रही है। टिकट बेचने का खेल हो रहा है। सीट बंटवारे का फार्मूला आज तक तय नहीं कर पाए, तो सरकार कैसे चलाएंगे?" जायसवाल ने आगे कहा कि महागठबंधन की एकता सिर्फ दिखावा है, और जनता सब कुछ समझ रही है।राहुल गांधी पर भी साधा निशाना दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस ...