भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर। कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार में जनादेश करीब-करीब एनडीए के पक्ष में रहा। यहां से अधिकतर विजयी प्रत्याशी एनडीए के रहे। हालांकि कुछ सीटों पर महागठबंधन ने एनडीए से सीट हासिल भी की। जहां से महागठबंधन के प्रत्याशी जीते वहां जीत का अंतर काफी कम रहा। जबकि एनडीए के प्रत्याशियों की जीत बेहिसाब रही। एआईएमआईएम ने सीमांचल में एनडीए ही नहीं महागठबंधन को करारी शिकस्त दी। चुनाव परिणामों पर गौर करें तो अररिया से कांग्रेस के अबीदुर रहमान ने जदयू के शगुप्ता अजीम को महज 12,741 वोटों के अंतर से हराया। किशनगंज में कांग्रेस के कमरूल होदा ने भाजपा की स्वीटी सिंह को 12,794 वोटों के अंतर से हराया। यहां पांच हजार से अधिक वोटों के मार्जिन का कारण यह है कि यहां मुस्लिम आबादी अधिक है और आरंभ से एनडीए खासकर भाजपा कमजोर रही है। एसटी सुरक्...