छपरा, नवम्बर 1 -- सड़क, बिजली, पानी के लिए नीतीश को चुनना जरूरी 2-मांझी के जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह के पक्ष में शनिवार को नुक्कड़ सभा करते बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी मांझी। बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी ने शनिवार को मांझी विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह के पक्ष में जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं कीं। मंत्री ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भूलवश महागठबंधन की सरकार बन गई तो अस्पतालों में आवारा पशु विचरेंगे और गरीबों के बच्चों को फिर से चरवाहा विद्यालय में पढ़ने जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को अंधकार और पिछड़ेपन से निकालकर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाया है। मंत्री ने मांझी के सन्यासी बाजार, गढ़ बाजार, नरपलिया और फतेहपुर सहित कई गांवों में जनता से मुखातिब हुए । उन्होंने कहा कि विकास की ...