नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- सीट बंटवारे में कांग्रेस की लगातार अड़चनों के कारण पहले चरण के नामांकन में आखिरी दिन से एक दिन पहले तक महागठबंधन में सीट और कैंडिडेट की घोषणा नहीं होने से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सहनी पूरी तरह भड़क गए हैं। सहनी ने दोपहर 12 बजे विपक्षी दलों का गठबंधन छोड़ने का ऐलान करने के लिए पत्रकारों को भी बुला लिया था, लेकिन पहले उसे शाम 4 बजे और अब शाम 6 बजे तक के लिए टाल दिया है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से कांग्रेस आलाकमान और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के फोन के बाद मुकेश सहनी ने सीट की घोषणा तुरंत नहीं होने पर इंडिया गठबंधन छोड़ने की धमकी दी है। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को ही मुकेश सहनी को बताया गया था कि कांग्रेस और राजद के बीच 18 सीट उनकी पार्टी को देने पर सहमति बन गई है। वीआईपी...