पटना, अगस्त 25 -- केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि महागठबंधन ही जब तेजस्वी यादव को बिहार में बतौर मुख्यमंत्री के प्रत्याशी स्वीकार करने को तैयार नहीं है तो फिर बिहार के लोगों का उन पर भरोसा कैसे हो सकता है? उन्होंने सोमवार को जारी बयान में कहा है कि तेजस्वी बड़ी उम्मीद से राहुल गांधी के साथ वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हो रहे हैं कि उन्हें महागठबंधन मुख्यमंत्री का चेहरा बनाएगा। मगर तेजस्वी को बड़ा झटका तब लगा जब राहुल गांधी ने ही उन्हें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करने के नाम पर चुप्पी साध ली। नित्यानंद राय ने आगे कहा कि तेजस्वी को भले ही राहुल गांधी में भविष्य के प्रधानमंत्री का उम्मीदवार नजर आ रहा हो, लेकिन राहुल को तेजस्वी में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का चेहरा बनने पर संदेह है। इसका कारण है कि राहुल भी य...