पटना, जून 19 -- बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर चर्चा का दौर जारी है। इस बीच बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने पटना में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि 'महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर चेहरा आपके माइंड में फाइनल नहीं होगा, हमारे माइंड में तो कोई डाउट नहीं है'। अल्लावारू ने कहा कि महागठबंधन मिलकर 243 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहा है। बिहार कांग्रेस प्रभारी ने बताया कि इंडिया गठबंधन चुनाव की तैयारी मजबूती के साथ कर रही है। 243 सीटों पर हमने (कांग्रेस) ये फैसला किया है, कि हर प्रत्याशी को खुद का प्रत्याशी मानकर चुनाव लड़ेंगे। इस बार इंडिया गठबंधन सभी सीटों पर मिलजुलकर चुनाव लड़ने वाले हैं। वहीं नीतीश सरकार द्वारा हाल में गठित किए गए आयोगों के सवाल पर अल्लावारू ने कहा कि सरकार जनता के लिए बल्कि कुछ पूं...