पटना, सितम्बर 26 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन के साझा चुनावी घोषणा पत्र के वादों पर घटक दलों के बीच मतभेद सामने आया है। राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी और तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की वाम दलों से ठन गई है। सूत्रों के अनुसार सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई माले, ये तीनों लेफ्ट पार्टियां महागठबंधन के संकल्प पत्र में बंदोपाध्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करने का वादा करना चाहती हैं। मगर आरजेडी और कांग्रेस इससे बचना चाह रही हैं। सूत्रों के अनुसार बिहार चुनाव के लिए बनाई गई महागठबंधन की घोषणा पत्र समिति में कई मुद्दों पर मतभेद है। सबसे बड़ा मतभेद जमीन संबंधी रिपोर्ट लागू करने का है। बंदोपाध्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने के वादे पर घोषणा पत्र समिति में एक राय नहीं बन पाई है। अब तेजस्वी यादव की अध्यक्षता वाली को-ऑर्डिनेशन ...