पटना, नवम्बर 28 -- एक दिसम्बर से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। पांच दिवसीय सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। विधानसभा के अध्यक्ष का निर्वाचन भी होना है। इसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण और सरकार के वित्तीय व अन्य कार्य होंगे। सत्र के लिए शनिवार को महागठबंधन के विधायक मिल-बैठकर आवश्यक रणनीति तय करेंगे। जानकारी के अनुसार राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एक पोलो रोड में एक बजे राजद के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी। पार्टी के सभी जीते हुए 25 विधायक बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद कांग्रेस व वामदलों के नवनिर्वाचित विधायक एक पोलो रोड आएंगे। विस सत्र को लेकर महागठबंधन की ओर से क्या रणनीति अपनाई जाए, बैठक में तय होगा। राजद पहले ही तेजस्वी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में चयन कर लिया है। विधानसभा में इसकी औपचारिक सूचना द...