गया, जुलाई 8 -- महागठबंधन के बिहार बंद आज, बंद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर जारी किए विशेष निर्देश बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाजारों में बढ़ाई गई निगरानी बंदी के दौरान किसी भी गड़बड़ी से निपटने को पुलिस पूरी तरह तैयार गयाजी कार्यालय संवाददाता। बिहार में बुधवार को महागठबंधन के बंद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। विपक्षी दलों के इस बंद का असर जिले से लेकर प्रखंड मुख्यालयों तक देखा जा रहा है। बंद के आह्वान को लेकर आम जनजीवन पर भी असर पड़ने की संभावना है। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सभी थाना क्षेत्रों में विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख बाजारों और सरकारी दफ्तरों के आसपास निगरानी ब...