सुमित, अक्टूबर 20 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहले चरण की 121 सीटों पर उतरे दोनों प्रमुख गठबंधनों की तुलना करें तो महागठबंधन के प्रत्याशी अपेक्षाकृत नौजवान हैं। महागठबंधन के प्रत्याशियों की औसत आयु एनडीए उम्मीदवारों से 2 साल कम है। 18 जिलों की इन विधानसभा क्षेत्रों में खड़े एनडीए उम्मीदवारों की औसत आयु 52 वर्ष है, जबकि महागठबंधन उम्मीदवारों की औसत आयु 50 साल है। प्रत्याशियों के शपथ पत्र के मुताबिक दोनों प्रमुख गठबंधनों से इस चरण में खड़े प्रत्याशियों की औसत आयु 51 वर्ष है। चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र के मुताबिक एनडीए के 15, जबकि महागठबंधन के 09 उम्मीदवारों की आयु 65 साल या उससे अधिक पाई गयी है। इनमें 11 उम्मीदवार जदयू, पांच राजद, चार भाजपा, तीन सीपीआई और एक कांग्रेस के हैं। दोनों प्रमुख गठबंधन के 20 उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से कम है...