सासाराम, अक्टूबर 20 -- Bihar Election: बिहार विधानसभा के द्वितीय चरण के नामांकन के अंतिम दिन सासाराम में एक महागठबंधन के प्रत्याशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सासाराम विधानसभा अंतर्गत राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह को पुलिस ने उस वक्त दबोच लिया जब वे नामांकन दाखिल कर बाहर निकल रहे थे। झारखंड में एक हत्या कांड में आरोपित सत्येन्द्र साह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पहले सी तैनात थी। सत्येंद्र साह सोमवार को सासाराम निर्वाची पदाधिकारी के यहां नामांकन करने आए थे। हत्या के एक मामले में नॉमिनेशन के बाद बाहर निकलते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि झारखंड के गढ़वा कांड संख्या 320/04 में आरोपित थे। बताया गया है कि सत्येंद्र साह के ऊपर आईपीसी की धारा 395, 397 और 120बी के तहत मामला दर्ज है। इस मामले मे...