पटना, अक्टूबर 28 -- बिहार चुनाव को लेकर अब पोस्टर पर भी राजनीति तेज हो गई है। पटना के मौर्या होटल में मंगलवार को महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी हुआ। इस दौरान जो पोस्टर लगा था। उसमें तेजस्वी यादव की बड़ी फोटो थी, वहीं राहुल गांधी समेत महागठबंधन के अन्य नेताओं की छोटी फोटो थी। लेकिन इस पोस्टर से आरजेडी चीफ लालू यादव गायब दिखे। जिस पर अब सियासत शुरू हो हुई है। जेडीयू ने एक्स पर पोस्ट कर तेजस्वी पर निशाना साधा है। और लिखा है कि तेजस्वी तो चालू निकले। जदयू की ओर से किए गए ट्वीट मे लिखा है कि तेजस्वी अब पार्टी और परिवार दोनों में 'एकोऽहम् द्वितीयो नास्ति' की स्थिति में हैं और कुछ नहीं। लालू यादव के नाम और चेहरे पर राजनीति करने वाले तेजस्वी के पोस्टरों में अब लालू की तस्वीर माइक्रोस्कोप से ढूंढनी पड़ेगी। वहीं फोटो पर कैप्शन है- तेजस्वी तो निकले चा...