नवादा, सितम्बर 13 -- नवादा, निज प्रतिनिधि बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इस बार के विधानसभा में महागठबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगे कोई नहीं टिकेगा। विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा। हम 225 सीट जीतकर इतिहास रचेंगे। इसलिए महागठबंधन के नेता घबराए हुए हैं और खबराकर अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। अशोक चौधरी शुक्रवार को शहर के गांधी इंटर स्कूल के मैदान में आयोजित एनडीए के नवादा विधान सभा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी कार्यकर्ता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए जा रहे विकास कार्यों को क्षेत्र में घूम-घूम कर जानकारी दें और आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का काम करें। एनडीए के नेता कार्यकर...