जहानाबाद, जुलाई 1 -- काको, निज संवाददाता मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के विरुद्ध में मंगलवार को महागठबंधन के नेताओं ने काको बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान नेताओं ने सरकार की विफलताओं का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। वहीं भ्रष्टाचार चरम पर है। कोई भी कार्यालय में बिना चढावा के कार्य नहीं होता हैं। वहीं चुनाव आयोग द्वारा सरकार के निर्देश पर बिहार चुनाव से ठीक कुछ दिन पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य जल्दीबाजी में किया जा रहा है जिससे आम गरीब जनों का नाम मतदाता सूची से हटाकर वोट की चोरी किये जाने का प्रयास किया जा रहा जिसे स्थगित कराने को लेकर महागठबंधन के द्वारा 3 जुलाई को कलेक्ट्रेट के पास विशाल धरना का आयोजन किया गया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...