गया, अक्टूबर 25 -- बिहार के मगध क्षेत्र की 26 विधानसभा सीटों पर इस बार एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। यह क्षेत्र पांच जिलों- गया, नवादा, अरवल, औरंगाबाद और जहानाबाद तक फैला है। पिछली बार यानी 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को इस क्षेत्र में करारी हार का सामना करना पड़ा था। शाहाबाद की तरह ही मगध भी एनडीए के लिए एक मुश्किल इलाका साबित हुआ था।2020 में महागठबंधन का दबदबा मगध की 26 सीटों में से महागठबंधन ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि एनडीए के खाते में सिर्फ 6 सीटें आई थीं। खास बात यह रही कि जेडीयू (जदयू), जो एनडीए की प्रमुख सहयोगी पार्टी है, एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। वहीं, भाजपा और हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) को तीन-तीन सीटों पर सफलता मिली थी। एनडीए का वोट बैंक माने जाने वाले...