सीवान, सितम्बर 20 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव में महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में बाहरी और स्थानीय प्रत्याशी की मांग को लेकर क्षेत्र के महागठबंधन के कार्यकर्त्ता गोलबंद होने लगे हैं। इसे लेकर प्रखंड क्षेत्र के मोरा बाजार में शुक्रवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम राय ने की। इसमें कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व से आगामी विधानसभा चुनाव में महाराजगंज की सीट को राजद के कोटे में लेना सुनिश्चित करते हुए स्थानीय कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाहरी प्रत्याशी के नाम पर क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश है। बैठक में बंगाली प्रसाद, संतोष चौहान, राजू यादव, इंजीनियर रितेश कुमार राय, विभूतिकांत, मुंशी राय, अशोक कुमार, रविन्द्र राय, उमेश महतो...