बेगुसराय, नवम्बर 14 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी निवर्तमान विधायक सत्तानंद संबुद्ध ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने में कामयाब रहे। इस जीत से यह साबित सा हो गया कि यह सीट राजद के मजबूत गढ़ में से एक है। हालांकि कि इस चुनाव में भी एनडीए की हार मुख्य कारण एनडीए के वोट समीकरण बिखराव ही सामने आया। विगत विधानसभा चुनाव में एनडीए के जदयू प्रत्याशी के साथ लोजपा का दोस्ताना लड़ाई में उतर जाना हार का कारण बना तो, इस बार जब लोजपा आर को टिकट मिलने पर जदयू से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी का मैदान में उतर जाना एनडीए के हार का कारण बना। एनडीए के हार की कमोबेश कहानी विगत चुनाव वाली ही रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...