सारण, जून 6 -- कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी एक दिन के बिहार दौरे पर आए। इस दौरान उन्होने राजगीर में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि बिहार क्राइम कैपिटल और इंडिया बन गया है। सत्य और अंहिसा की भूमि बिहार में अपराध चरम पर है। जिस पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने हमला बोला है। उन्होने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी, जिसमें उनकी पार्टी भी हिस्सेदार थी, तब उन्हें बिहार में अपराध नहीं दिखा। उन्हें बिहार की समस्याएं सिर्फ विपक्ष में रहने पर ही क्यों दिखती हैं? और सत्ता में आते ही वो सब कुछ भूल जाते हैं। ये बात पीके ने सारण में बिहार बदलाव यात्रा के दौरान कही। प्रशांत किशोर ने कहा कि हुल गांधी को बिहार सिर्फ चुनाव के वक्त ही क्यों याद आता है। राहुल और मोदी जी सिर्फ चुनाव के वक्त ही बिहार आते ...