औरंगाबाद, जून 1 -- कांग्रेस के द्वारा प्रस्तावित माई-बहिन मान योजना को लेकर रविवार को औरंगाबाद जिला मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर सिंह के आवास पर जरूरतमंद महिलाओं को 25 सौ रुपये प्रति महीना दी जाने वाली योजना को जांच किया गया। औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा कि यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो महिलाओं को 25 सौ रुपये प्रति महीना दिया जाएगा। इससे आधी आबादी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में महिलाओं के कल्याण के लिए इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी जो कहती है, उसे पूरा करती है। झारखंड राज्य में सरकार ने चुनाव में घोषणा की थी कि महिलाओं के खाते में 25 सौ रुपये दिए जाएंगे और इसका भुगतान हो रहा है। कर्नाटक में प्रत्येक महीने 12 सौ रुपये विधवा और वृद्ध ...