पटना, अक्टूबर 10 -- माकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा ने पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील की कि एनडीए को हराओ और महागठबंधन की सरकार बनाओ। उन्होंने विधानसभा में भाकपा की उपस्थिति बढ़ाने का आह्वान किया। वे शुक्रवार को विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जनशक्ति भवन में आयोजित पार्टी की राज्य परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, महंगाई, भूमि सुधार, पलायन आदि मुद्दों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया। श्री डी. राजा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन शुरू हो गया है। इस पर पूरे देश की नजर है। भाकपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और बिहार में बदलाव के लिए संकल्पित है। बैठक में प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि बिहार के भविष्य निर्माण का भी अवसर है। बिहार में भाजपा ...