बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- महागठबंधन की सरकार बनाने का जनता ने लिया संकल्प : मुकेश सहनी नूरसराय के खेमन बिगहा गांव में रामाश्रय राम को दी श्रद्धांजलि भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का लगाया आरोप फोटो: 27 नूरसराय 01: नूरसराय के खेमन बिगहा गांव में लोगों के साथ पूर्व मंत्री मुकेश सहनी व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के खेमन बिगहा गांव में शनिवार देर शाम पूर्व मंत्री सह वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पहुंचे। स्व. रामाश्रय राम के श्राद्धकर्म कार्यक्रम में उन्होंने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि महागठबंधन ही उनका असली साथी है। दावा किया कि बिहार की जनता ने महागठबंधन की सरकार बनाने का मन बना लिया है। नीतीश जी का आशीर्वाद चाहिए, ताकि उनकी विचारधारा को आगे लेकर जा सकें। गरीबों को सम्मान लालू यादव ने ...