बेगुसराय, अक्टूबर 27 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। राज्य सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है। बेरोजगारी चरम पर है। विधानसभा के चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने पर सभी को रोजगार मिलेगा। ये बातें राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने रविवार को बनवारीपुर में बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शिवप्रकाश गरीब दास के समर्थन में आयोजित सभा में कही। उन्होंने बछवाड़ा की धरती पर चुनावी सभा का श्रीगणेश करते हुए कहा कि अपलोगो के सहयोग से गरीबदास विधानसभा पहुंचेगा। क्षेत्र की समस्या का निराकरण करेगा। उन्होंने जनसमूह से सूबे में नौजवानों की सरकार बनाने के लिए गरीबदास को जिताने की अपील की। राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने शेर शायरी के माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि बछवाड़ा से ही च...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.