समस्तीपुर, नवम्बर 3 -- समस्तीपुर । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही रोसड़ावासियों की पूरानी मांग पूरी कर दी जाएगी। रोसड़ा को जिला का दर्जा दिया जाएगा। शनिवार को रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो कर रही थी। दोहपर के करीब दो बजे रोड शो नंद चौक से शुरू होकर सिनेमा चौक, महावीर चौक होते हुए गांधी चौक तक निकाला गया। इस दौरान प्रियंका ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनके साथ कांग्रेस प्रत्याशी समेत महागठबंधन के कई स्थानीय नेता मौजूद थे। रोड शो के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे रास्ते समर्थक उत्साह दिखाते नजर आए। रोड शो समाप्त होने के बाद प्रियंका गांधी स्थानीय जेल परिसर के पीछे बने हेलीपैड के लिए रवाना हो गईं। पत्रकारों से बातचीत में उन...