मधुबनी, नवम्बर 10 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल की नेत्री और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने रविवार को झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से "गरीब-गुरबों की सरकार" बनाने के लिए महागठबंधन को भरपूर समर्थन देने की अपील की। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि रोज़गार को लेकर महागठबंधन द्वारा किए गए सभी वादे उनकी सरकार बनते ही एक-एक कर पूरे होने लगेंगे। मीसा भारती ने तेजस्वी यादव द्वारा किए गए संकल्पों पर ज़ोर देते हुए कहा, "तेजस्वी ने जो भी वायदा किया है वह होकर रहेगा।" उन्होंने जनता से महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए उनका भरपूर सहयोग मांगा। यह जनसभा राजद जिलाध्यक्ष बीर बहादुर राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी । सभा को पूर्व मंत्री आलोक मेहता और लक्ष्मेश्वर राय भी शामिल...