पटना, जून 10 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर 12 जून को पटना में होने वाली महागठबंधन की बैठक से पहले घटक दलों की ओर से सीटों को लेकर दावे करना शुरू कर दिया है। लेफ्ट पार्टी सीपीआई माले ने मंगलवार को 45 विधानसभा सीटों पर दावा ठोकते हुए चुनाव की तैयारी होने की बात कह दी। वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुखिया मुकेश सहनी ने अपनी 60 सीटों की मांग दोहराई है। इससे तेजस्वी यादव की आरजेडी के सामने चुनौती खड़ी हो सकती है। गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस भी इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले ज्यादा सीटों मांगने की तैयारी में है। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधासनभा चुनाव संभावित है। महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और वीआईपी के अलावा तीनों लेफ्ट पार्टियां- सीपीआई माले, सीपीआई और सीपीएम मिलकर चुनाव लड़ेंगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि महागठबंध...