हाजीपुर, अगस्त 1 -- राजापाकर, संवाद सूत्र प्रखंड कांग्रेस कमेटी तथा संयुक्त महागठबंधन की बैठक में राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी के कार्यकलापों को लेकर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया। बैठक में उपस्थित सभी नेता-कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से कहा कि यदि महागठबंधन से कांग्रेस द्वारा विधायक प्रतिमा कुमारी को टिकट मिलता है तो सभी महागठबंधन के कार्यकर्ता खुलकर विरोध करेंगे। ज्ञात हो कि गुरुवार को शाम चार बजे कांग्रेस पार्टी के ऑब्जर्वर सह राष्ट्रीय प्रवक्ता विंग कमांडर अनुमा आचार्य गठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक को लेकर बैकुंठपुर ग्राम स्थित जिला मुखिया संघ अध्यक्ष मंजेलाल राय के आवास पर पहुंचीं। मौके पर राजद-कांग्रेस के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। बैठक में विधायक प्रतिमा कुमारी के खिलाफ कार्यकर्ता...