बिहारशरीफ, जुलाई 6 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। शहर के प्रखंड राजद कार्यालय में रविवार को विधायक राकेश कुमार रौशन के नेतृत्व में महागठबंधन की बैठक की गयी। इसमें गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता शामिल हुए। बैठक में मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर चर्चा की गयी। नौ जुलाई को इस अभियान के खिलाफ होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पर भी विचार-विमर्श किया गया। विधायक ने कहा कि साजिश के तहत मतदाता पुनरीक्षण अभियान के माध्यम से वोटबंदी की जा रही है। महागठबंधन इसका विरोध कर रहा है। इसके लिए नौ जुलाई को सभी दलों के नेता व आम जनता गोलबंद होकर विरोध प्रकट करेंगे। बैठक में राजद के इसराइल, योगेश्वर प्रसाद सिंह, सत्येन्द्र प्रसाद, सुनील सिंह, बबलू प्रसाद, विजेन्द्र मुखिया, माले के अंचल सचिव उमेश पासवान, वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...