खगडि़या, जुलाई 8 -- बेलदौर । एक संवाददाता महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों की प्रखंड स्तरीय बैठक सोमवार को एक निजी विवाह भवन में राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार यादव के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें मुख्य रूप से आगामी 9 जुलाई को केंद्र एवं राज्य सरकार के जनविरोधी नीति एवं सरकार के असफलता के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आहूत देश व्यापी हड़ताल एवं बिहार बंद को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में भाग लेते हुए राजनितिक दल के नेताओं ने पुनरीक्षित मतदाता सूची का विरोध करते हुए कहा कि चुनाव आयोग केंद्र के बीजेपी सरकार के इशारे पर एक खास समुदाय एवं वर्ग को मताधिकार से वंचित करने के उद्देश्य से मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान चला रही है। बैठक में 9 जुलाई को एनएच 107 नई जीरोमाईल एवं पुरानी जीरोमाईल चौक पर...