पटना, अगस्त 8 -- दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक हुई जिसमें आरजेडी के तेजस्वी यादव, विकाशील इंसान पार्टी(वीआईपी) के मुकेश सहनी समेत इंडिया अलायंस के विभिन्न घटक दलों के नेता शामिल हुए। मीटिंग के बाद मुकेश सहनी ने मीडिया से वार्ता में कहा कि जनता के वोट की चोरी रोकना है। तेजस्वी यादव के चुनाव वहिष्कार को लेकर वीआईपी चीफ ने कहा कि इस पर अभी बहुत चर्चा नहीं हुई है। हमलोग लोकतंत्र पर भरोसा करते हैं। मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर का विरोध कर रहे तेजस्वी यादव ने कहा था कि महागठबंधन चुनाव वहिष्कार पर विचार कर सकता है। मुकेश सहनी ने कहा कि इंडिया अलायंस की बैठक में 17 अगस्त से बिहार में राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू होने वाली यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया।...