मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर। शहर के कच्ची पक्की स्थित एक होटल के सभागार में शनिवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की बैठक हुई। इसमें कुढ़नी प्रखंड की सभी पंचायतों के अध्यक्ष शामिल हुए। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महावीर सहनी ने की। पार्टी के वरिष्ठ नेता रंजीत सहनी ने कहा कि पार्टी महागठबंधन का मजबूत हिस्सा है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कराना उनका नैतिक दायित्व है। मौके पर सतीश निषाद, गरीबन सहनी, अर्पण निषाद, प्रेमचंद सहनी, रामबाबू सहनी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...