पूर्णिया, सितम्बर 9 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र।रानीपतरा में सोमवार को माकपा जिला कमेटी की बैठक हुई। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सचिव सह केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार शामिल हुए। अध्यक्षता वजाहद हुसैन ने की और मंच संचालन सुदीप सरकार ने किया। अवधेश कुमार ने सम्पन्न हुए जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए जिला कमेटी को धन्यवाद दिया। उन्होंने वोटर लिस्ट में छुटे हुए लोगों के नाम को जोड़ने और बूथ कमेटी को मजबूत करने की जरूरत को महत्वपूर्ण बताया। साथ ही पार्टी के द्वारा 15 सितंबर तक सभी बूथ पर बीएलए टू बनाने पर जोर दिया। जिससे बूथ पर ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए तैयार हों। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सदर विधानसभा से माकपा के उम्मीदवार चुनाव लड़ेगी। पूर्णिया ...