सासाराम, जून 27 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजद द्वारा एक निजी होटल में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक आलोक मेहता ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बिहार में किसानों की समस्याओं का निपटारा कराएगी। एनडीए की सरकार में खून पसीना बहाकर लोगों को पेट भरने वाले किसानों की अनदेखी की जा रही है। पूंजीपतियों का लोन माफ किया जा रहा है। एनडीए की नीति से किसान पूरी तरह से परेशान हैं। किसानों की परेशानी राजद बर्दाश्त नहीं करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...