पटना, जून 22 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में विपक्षी दलों के महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट कौन होगा, इस बारे में अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। महागठबंधन की बिहार चुनाव को लेकर बनी कोऑर्डिनेशन कमिटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव से जब इस बारे में सवाल किया गया तो, वे कुछ सेकंड के लिए अटक गए। फिर थोड़ा सोचकर उन्होंने कहा- सबकुछ तय है, समय आने पर बताएंगे। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से लगातार तेजस्वी को सीएम कैंडिडेट के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। हालांकि, सहयोगी दल कांग्रेस ने इस पर अभी तक खुलकर सहमति नहीं जाहिर की है। एएनआई से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से पूछा गया कि महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट कौन है, क्या वह खुद हैं? इस पर तेजस्वी अटक गए। वे 4-5 सेकंड तक विचार करने लगे। फिर थोड़ा सोचकर बोले कि ये सब...