औरंगाबाद, सितम्बर 14 -- महागठबंधन का कुटुंबा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 18 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। रविवार को राजद कार्यालय अंबा में महागठबंधन के घटक दलों की बैठक में यह निर्णय में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का संयोजन पूर्व मंत्री सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान करेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई और कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर नंदकुमार यादव, बैजनाथ मेहता, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार यादव, मुखिया मंजीत कुमार यादव, रमेश पासवान, वीरेंद्र मेहता, जगनारायण यादव, संजय गुप्ता, पंकज यादव, पिंटू कुमार वर्मा, अपूर्व यादव और सुनील पासवान सहित महागठबंधन के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। अध्य...