जहानाबाद, नवम्बर 15 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और सारे सीटों के परिणाम भी आ चुके हैं। अब हार जीत की चर्चाएं तेज हो चुकी है। अरवल से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी महानन्द सिंह को हराने में सफलता पाई है। जिसके बाद से महानंद सिंह के हार की चर्चा एवं कारणों पर लोगों द्वारा प्रकाश डाला जा रहा है। कहा यह जा रहा है कि महागठबंधन के कार्यकर्ता एवं प्रत्याशी अतिविश्वास में थे। इसका कारण यह था कि पूर्व के चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी महानंद सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के दीपक शर्मा को करीब 20,000 मतों से हराया था। इतने भारी मतों से हराने के बाद महागठबंधन के प्रत्याशी महानंद सिंह एवं उनके समर्थकों को यह लग रहा था कि यह जीत काफी बड़ी जीत है और इसके नजदीक पहुँचना दूसरे दल के लिए का...