बेगुसराय, जुलाई 9 -- नावकोठी, निज संवाददाता। संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सड़क पर उतर कर केन्द्र तथा राज्य सरकार की नीति की भर्त्सना की। सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की। इसमें सीपीआई, सीपीएम, भाकपा माले, राजद, कांग्रेस, वीआईपी के कार्यकर्ताओं का हुजूम हसनपुर बागर से झंडा, बैनर लेकर मुख्य मार्ग से होते हुए थाना चौक पहुंचा जहां सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष गंगा राम महतो ने की। सीटू राज्य महासचिव राम बालक सहनी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार मजदूर विरोधी है। भाकपा माले नेता मुक्ति नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार महाराष्ट्र मॉडल के तहत बिहार की सत्ता पर काबिज होने के लिए छटपटा रही है। भाकपा अंचल मंत्री चंद्र भूषण चौधरी ने बरौनी कानपुर पाइप लाइन को केन्द्र सरकार परि...