भागलपुर, जुलाई 10 -- मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने प्रखंड में चक्का जाम किया। शाहकुंड बाजार के चारों ओर सड़क पर बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया। वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। दफ्तर आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके चलते कार्यालयों के काम पर भी प्रभाव पड़ा। दुकानें बंद रही। बाजार में बीच सड़क पर बैठकर गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में भड़ास निकाली। इस कार्यक्रम में गठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...