लखीसराय, जून 8 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार बायपास रोड स्थित महात्मा गांधी बीएड कॉलेज में शनिवार को इंडिया महागठबंधन जिला इकाई की बैठक राजद के पूर्व विधायक फुलेना सिंह के अध्यक्षता में हुई। वक्ताओं ने एक स्वर में वर्तमान सरकार को भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी बताते हुए उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। आरोप लगाया कि लखीसराय और सूर्यगढ़ा दोनों ही विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि के संबंध भ्रष्टाचार से सीधे जुड़े हुए हैं। भाकपा नेता रजनीश कुमार ने कहा यदि विधायक कोटे से लगे चापाकल, जिला परिषद की योजना और आवास योजना की सार्वजनिक जांच हो, तो हर तरफ घोटाले ही घोटाले नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि इंडिया महागठबंधन के जिला इकाई ने सामूहिक रूप से जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सामूहिक रूप से जन आंदोलन चलाने का भी संकल्प लिया। भ्र...