खगडि़या, नवम्बर 5 -- बेलदौर । एक संवाददाता विधानसभा के कोशी उच्च विद्यालय के खेल मैदान पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि महागठबंधन कंफ्यूज है। वे एक दूसरे को ही निबटाने में लगे हैं। मुकेश सहनी के नाव में छेद हो गया है। नाव डूबने वाली है। वही कहा कि कर्पूरी ठाकुर के बाद कोई सादगी से रहता है तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है। उन्होने अपने परिवार के किसी व्यकि को कुछ नहीं बनाया। बिहार के 14 करोड़ लोग मुख्यमंत्री का परिवार है। पहले बिहार में सड़क व बिजली नहीं थी। नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली फ्री देने का काम किया। उन्होंने कहा बिहार में इस बार माई समीकरण टूट गया। महागठबंधन ने 14 प्रतिशत वाले यादव समाज को 55 व 18 प्रतिशत वाले 13 मुस्लिम को प्रत्याशी बनाया है। शाहनवाज हुसैन ने बेलदौर व...