पटना, मई 16 -- इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन ने प्रदेश की तर्ज पर जिला से प्रखंड और पंचायत स्तर तक समन्वय समिति बनाने का निर्णय लिया है। इस समिति में सभी दलों के दो-दो सदस्य होंगे। समिति के संयोजक राज्य इकाई की तर्ज पर ही राजद के नेता होंगे। इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के सचिव सह पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने इस आशय का पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार चार मई को पटना में इंडिया गठबंधन संवाद कार्यक्रम में लिए गए निर्णय के तहत सभी जिलों में समन्वय समिति का गठन किया जाना है। इस समिति में सभी दलों मसलन राजद के अलावा कांग्रेस, भाकपा माले, भाकपा, माकपा, वीआईपी से दो-दो सदस्य शामिल किए जाएंगे। जिला की तर्ज पर ही प्रखंडों में भी समन्वय समिति का गठन किया जाएगा। राज्य की तर्ज पर ही प्रखंड व जिलास्तर पर बनने वाली समन्...