पटना, सितम्बर 10 -- विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन के दलों के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे की घोषणा जल्द हो जाएगी। बुधवार को उन्होंने दावा किया कि हमलोग एनडीए से पहले ही सीट बंटवारे की घोषणा कर देंगे। महागठबंधन के दलों के बीच बातचीत अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा हमलोग जल्द कर देंगे। सीट का फॉर्मूला साफ होने के बाद महागठबंधन के घटक दलों के नेता बिहार में चुनावी यात्रा पर निकलेंगे। सभी नेता अलग अलग क्षेत्रों में जाएंगे और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। उन्होंने माई-बहिन मान योजना के फॉर्म भरने को लेकर एनडीए की नाराजगी पर कहा कि एनडीए डरा हुआ है। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद इस योजना को तुरंत लागू किया जाएगा। देर न हो इस कारण हमलोग अभी से ही फॉ...