रामपुर, नवम्बर 9 -- जिला गंगा समिति ने बनारस की तर्ज पर मदारपुर मणि तट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया। इसके साथ ही रामगंगा नदी के किनारे श्रद्धालुओं द्वारा 2100 दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया। जिससे पूरा घाट दिव्य आभा से आलोकित हो उठा। कार्यक्रम में विधि-विधान से वाराणसी गंगा आरती की तर्ज पर मदारपुर मणि घाट पर भी भव्य गंगा आरती की गई। आरती के दौरान आकर्षक आतिशबाजी ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। गंगा आरती में बड़ी संख्या में गंगा श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। जहां सभी ने माँ गंगा की स्वच्छता व संरक्षण का संकल्प लिया। दीपों की रौशनी, मंत्रों की गूंज और संस्कृति की झंकार के साथ मदारपुर मणि का पावन तट आस्था और भक्ति से आलोकित हुआ। भव्य आरती और दीपदान के माध्यम से स्वच्छता, नदी संरक्षण और जनभागीदारी का सशक्त संदेश दिया गया। इस दौरान वन ...