प्रयागराज, फरवरी 26 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ के समापन पर भारतीय वायुसेना के विमानों ने संगम के ऊपर से उड़ान भरी। महाशिवरात्रि के दिन संगम क्षेत्र में लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंचे थे। इसी बीच आसमान से एकसाथ कई उड़ते विमानों की तेज आवाज सुनाई पड़ी। श्रद्धालुओं ने आसमान की ओर देखा तो वायुसेना के कई विमान एकसाथ उड़ान भर रहे थे। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने वाले सभी लड़ाकू विमान थे। महाकुम्भ के अंतिम दिन वायुसेना ने विमानों का संगम क्षेत्र के ऊपर एयर शो किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...