कौशाम्बी, जनवरी 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। महाकुम्भ में मंगलवार की रात स्नान के शुभ मुहुर्त के पहले अचानक हुए हादसे में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। हादसे में मृत हुए श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए पश्चिमशरीरा नगर पंचायत के व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन केसरवानी ने व्यापारियों के साथ कैंडल मार्च निकाला। साथ ही पश्चिमशरीरा चौराहा में शोक सभा की। इस मौके पर विपिन केसरवानी ने लोगों को बताया कि हादसे में लगभग 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। महाकुम्भ में देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने से लोग आए हुए हैं। इस हादसे ने सभी लोगों को गहरा आघात दिया है। वह मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। इस मौके पर आकाश, कौशल हरि नारायण केसरवानी, ऋ...