मधुबनी, फरवरी 23 -- जयनगर, एक संवाददाता। जयनगर से शनिवार को भी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्रस्थान की। शाम करीब 4:30 बजे जयनगर से प्रयागराज के लिए खुली। रेल व स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ की टीम भीड़भाड़ को नियंत्रित करने में लगी थी। ट्रेन प्रस्थान से दो घंटे पूर्व ट्रेन को प्लेटफार्म पर लाया गया। तथा सभी महाकुंभ श्रद्धालुओं की भीड़ अपने सामने के बोगियों पर चढ़ने को उमड़ पड़े। जिसे व्यवस्था बनाने में रेल व स्थानीय प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी। माथे पर झोला व मोटरी लिए पुरूष, महिला, बच्चे, साधु संतों की टोलियों से हर बोगी खचाखच भर गया। जो नहीं चढ़ पाये वे वापस समीयाना में आकर बैठ गये। तथा अगले ट्रेन के लिए तैयारी करने लगे। श्रद्धालुओं में ज्यादातर नेपाल के सीमावर्ती जिले सिरहा, धनुषा, सप्तहरी, राजबिराज, लहान समेत भारतीय क्षेत्र के अन्य अगल बगल के प्रखंडो के...