मधुबनी, फरवरी 23 -- जयनगर,एक संवाददाता। जयनगर स्टेशन स्थित यात्री ठहराव शामियाना में शनिवार की रात महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ अगले दिन का इंतजार कर रहे थे। जयनगर से रेलवे द्वारा एक कुंभ स्पेशल खुलने के बावजूद सैकडों श्रद्धालु की ट्रेन छूट जाती है। शनिवार करीब 5 हजार टिकट काटे गये। तथा खचाखच भड़े ट्रेन प्रस्थान किया। वही रविवार को भी 4:30 बजे स्पेशल ट्रेन प्रस्थान किया,जो खचाखच भरे थे। फिर भी दो हजार से अधिक यात्रियों की ट्रेन छूट गयी। तथा वे लोग भी शनिवार की तरह शामियाना में सोमवार को लेकर इंतजार कर रहे है। भले ही रेलवे द्वारा प्रतिदिन एक स्पेशल ट्रेन चलायी जो कुंभ श्रद्धालुओं के भीड़भाड़ को देखते हुये नाकाफी है। तथा एक ओर कुंभ स्पेशल ट्रेन की दरकार है। यह सिर्फ जयनगर की तस्वीरे है। आगे खजौली राजनगर,मधुबनी, सकरी तथा दरभं...