गढ़वा, फरवरी 19 -- गढ़वा, हिटी। जिलांतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशन पर महाकुम्भ का पवित्र स्नान संगम में करने के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की हर दिन भीड़ उमड़ रही है। स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक हो रही कि कई यात्र ट्रेन में सवार भी नहीं हो पाते। उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है। उधर स्टेशन में किसी तरह की भगदड़ न हो और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। मंगलवार को भी प्रयागराज जानेवाले श्रद्धालुओं की रेलवे स्टेशनों पर भीड़ थी। गढ़वा टाउन स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही श्रद्धालु चढ़ने के लिए आपाधापी करने लगे। प्रयागराज की ओर से आनेवाली ट्रेनों में भी काफी भीड़ देखी जा रही है। काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान कर लौट भी रहे हैं। गढ़वा स्टेशन पर प्रयागराज जाने वालों की भी भीड़ रही। प्रभारी स्टेशन प्रबंधक ने बत...