गढ़वा, फरवरी 22 -- गढ़वा, हिटी। जिलांतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर शनिवार को भी महाकुम्भ का पवित्र स्नान संगम में करने के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सामान्य दिनों के बनिस्पत अधिक भीड़ रही। प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि पहले की अपेक्षा श्रद्धालुओं की संख्या कम है। उससे आसानी से ट्रेन में श्रद्धालु सवार हो सकते हैं। हालांकि बॉगी के अंदर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही है। आलम यह रहा कि करीब पांच मिनट गढ़वा टाऊन स्टेशन से जाने वाले यात्री ट्रेन में सवार हो सके। कुछ दिन पहले श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक हो रही थी कि कई यात्री ट्रेन में सवार भी नहीं हो पा रहे थे। उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा था। उधर स्टेशन में किसी तरह की भगदड़ न हो उसके लिए आरपीएफ के जवान सक्रिय रहे। गढ़वा टाउन स्टेशन पर रांची-चोपन ट्रेन पहुंचते ही श्रद्धा...